अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की ओर से आज कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर के चौक बाजार स्थित घंटाघर से संगठन के मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ कलेक्ट्रेट धरना स्थल पहुंचा। इस अवसर पर आतंकवाद मुर्दाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका गयाl इसके बाद धरना स्थल पहुंचे एसडीएम सदर को संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई है, कि सभी मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता व मुआवजा दिया जाए, सभी मृतकों के एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, इस हमले के समय हुई सुरक्षा व इंटेलिजेंस की चूक की समीक्षा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, घटना में शामिल आतंकियों और साजिश कर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए व जम्मू- कश्मीर में स्थाई शांति स्थापित करने और आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने का हर संभव प्रयास किया जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने कहा कि आतंकवाद हो या दूसरा कोई अन्य मुद्दा लेकिन इसमें भेदभाव कतई नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद की घटना पहलगाम में हो या मालेगांव में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। डीपी श्रीवास्तव जिला महामंत्री ने कहा कि पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले पाकिस्तान पोषित चंद आतंकियों ने आज पाकिस्तान को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी धर्मों के लोग देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।इस दुखद घड़ी में आज सभी की निगाहें प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की उम्मीद लगाए खड़ी है।जिससे मृतकों को सच्ची श्रृद्धांजलि दी जा सके। इस मौन प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में डी0पी0 श्रीवास्तव, रशद महमूद, अजीज अहमद, रमेश गुप्ता, अजमल शाह, रोहित श्रीवास्तव, डॉ० अजीमुल्ला खान, आकाश जायसवाल, रियाज अहमद, खालिद खान, बिन्नू बाबा, पंकज जायसवाल, जगत मलिक, अहमद हुसैन, अजय फैजाबादी, सौरभ श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन, प्रमोद ठठेर,मोहम्मद फिरोज, यूनुस खान,अवांकित श्रीवास्तव, असलम खान, हामिद अली खान, माजिद खान, बिलाल अहमद, गुलशन अवस्थी,व शफी खान आदि मौजूद रहे।