अतुल्य भारत चेतना
पतित यादव
बागबाहरा। प्रिय आत्मीय स्वजन,
सादर नमस्कार!
आप समस्त बंधुजन को अवगत किया जाता हैं कि काश्मीर पहलगाम में हुये आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन की जानी है। इस दुःखद की घड़ी पर हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।
दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को सबल प्रदान करने हेतु आप समस्त बंधुजन से आग्रह झलप चौक में अपनी उपस्थिति _ दिनांक _ 27.04.2025
दिन _ रविवार,
समय संध्या 6.00 बजे स्थान झलप चौक बागबाहरा
जिसमें आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर वंदनीय हैं।
My11cricle पर टीम कैसे बनाएं? जानिए गेम खेलने का पूरा तरीका!.
(सभी हिंदूवादी संगठन), विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा मंडल व सदस्य,मंदिर चलो समिती, श्री कृष्ण गौ सेवा समिती, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, गायत्री परिवार, राम राज परिवार मातृ शक्ति, अद्वैत प्रभा मंडल, राजनीतिक दल, गैर राजनीतिक दल एवं समस्त नगरवासी बंधुजन।