Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। गंजबासोदा से आने बाली बस विदिशा जा रही थी, बस स्टॉप घटवाई पर हुआ एक्सीडेंट।

बस में पीछे से मोटरसाइकिल टकराई मोटरसाइकिल पर दो युवती एक युवक चला रहा था जो बस में जाकर टकराने के बाद रोड पर गिरते ही बेहोश हो गया साथ में बैठी युवती हुई गंभीर रूप से घायल हो गई बस कंडक्टर ने तत्काल नटेरन थाना पुलिस में सूचना दी एवं पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं घायल युवक युवतियों को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: भारत में करोड़पति बनाने वाले फैंटेसी गेम्स और उनके बारे में पूरी जानकारी, जानिए करोड़ो कैसे कमाएं?

My11cricle पर टीम कैसे बनाएं? जानिए गेम खेलने का पूरा तरीका!.

नटेरन पुलिस की गाड़ी के द्वारा मोटरसाइकिल चलने वाला लड़का ग्राम घिनोचि का रहने वाला बताया जा रहा है वहीं की लड़कियां थी विदिशा की ओर जा रहे थे बस स्टॉप व पर बस सवारियां उतार रही थी इस समय एक्सीडेंट हुआ जो पीछे से आकर टकराए गए है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text