अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। गंजबासोदा से आने बाली बस विदिशा जा रही थी, बस स्टॉप घटवाई पर हुआ एक्सीडेंट।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhattisgarh news; स्लग -19 महिला माओवादियों सहित 28 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
बस में पीछे से मोटरसाइकिल टकराई मोटरसाइकिल पर दो युवती एक युवक चला रहा था जो बस में जाकर टकराने के बाद रोड पर गिरते ही बेहोश हो गया साथ में बैठी युवती हुई गंभीर रूप से घायल हो गई बस कंडक्टर ने तत्काल नटेरन थाना पुलिस में सूचना दी एवं पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं घायल युवक युवतियों को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।
My11cricle पर टीम कैसे बनाएं? जानिए गेम खेलने का पूरा तरीका!.
नटेरन पुलिस की गाड़ी के द्वारा मोटरसाइकिल चलने वाला लड़का ग्राम घिनोचि का रहने वाला बताया जा रहा है वहीं की लड़कियां थी विदिशा की ओर जा रहे थे बस स्टॉप व पर बस सवारियां उतार रही थी इस समय एक्सीडेंट हुआ जो पीछे से आकर टकराए गए है।

