Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

जनजातीय बाहुल्य गांव में नकली नोट खपाते पकड़े गए दो युवक

By News Desk Feb 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। पड़ोसी जनपद लखीमपुर के दो युवक बहराइच में अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल सीमा से सटे जनजाति बाहुल्य गांव में जाली नोटों से खरीददारी कर रहे थे। दोनों युवक फोटो स्टेट नकली नोट खपा रहे थे, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर धुना इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
जिले के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित जनजातीय बाहुल्य गांव बर्दिया व फ़क़ीरपुरी में दो अज्ञात युवक शनिवार को जाली नोट के साथ पकड़े गए। इन युवकों को ग्रामीणों ने जमकर धुना और बंधक बना लिया।
थाना सुजौली व चौकी गिरिजापुरी क्षेत्र अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल व अंतर्जनपदीय सीमा लखीमपुर से सटा हुआ है। शनिवार को जनजातीय गांवों में छोटे दुकानदारों से जाली नोटों से खरीददारी करते हुए दो अज्ञात युवकों को बर्दिया गांव में लोगों ने पकड़ा है। ग्रामीणों को पकड़े गए दोनों युवकों के पास से फ़ोटो कॉपी किए हुए 200, 100, 50, 10 रुपये के जाली नोट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक जाली नोटों को चला रहे युवकों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल ने आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को शांत कराया और दोनों अज्ञात व्यक्तियों को कमरे में बंद कर सूचना पुलिस को दे दी।
पकड़े गए दोनों युवक बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से थे जो अपने आप को लखीमपुर जिले के गजियापुर ननकार के निवासी बता रहे हैं। दोनों युवकों के पास से 5 हजार से अधिक रुपए लोगों ने बरामद किया है। वहीं घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद पकड़े गए युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। सीमा क्षेत्र में इस तरह की घटना व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिलों का फर्राटा भरना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text