Breaking
Fri. Apr 25th, 2025

Bahraich news; बाबा साहब की जयंतीपर दी श्रद्धांजलि, एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

By News Desk Apr 16, 2025
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती गांव से लेकर शहर तक धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर पूरे दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा, इसी क्रम में एडवोकेट सन्तोष कुमार निर्मल द्वारा अंबेडकर पार्क बहराइच पहुँच श्रद्धांजलि अर्पित करके, 11 गरीब निर्धनों को भोजन कराकर बाबा साहब 134वीं जयंती मनायी। वहीं तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा में बाबा साहब की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सामूहिक रूप से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एसपीबीपी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिंटू मौर्य, विशेष अतिथि भाजपा नेत्री शांति रावत व जिला पंचायत सदस्य किशोरीलाल पासवान के साथ-साथ प्रधान प्रतिनिधि धुरुप आर्य, विनोद कुमार पाल एडवोकेट, रामध्यान कुशवाहा, संस्थापक संगमलाल गौतम, अध्यक्ष दिलीप गौतम, उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार रावत, प्रबंधक रामजियावन बहेलिया, मदनलाल कुशवाहा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किए।इस मौके पर आये अतिथियों का डॉ भीमराव आंबेडकर सेवा समिति के द्वारा बैंच लगाकर स्वागत किया गया। ओर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर बड़े शिक्षाविद, समाज सुधारक तथा भारत के संविधान निर्माताओं में से प्रमुख के साथ सबसे पढ़ें लिखे व्यक्ति थे।इस शुभ अवसर पर कलाकारों द्वारा डॉ आंबेडकर व भगवान गौतमबुद्ध की प्यारी-प्यारी झांकियां के साथ-साथ डांसर विनोद मौर्य ने नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर राजेश गौतम,कधई बहेलिया, रामकुमार बहेलिया, कौशल जयसवाल, रामसमुझ गौतम, साबितराम विश्वकर्मा, विनोद बहेलिया, मेराज अहमद, सुशील, रामदयाल मौर्य, रमाकांत साकेत भारती, अयोध्या प्रसाद, नंदराम पाल, समाजसेविका प्रीती बहेलिया, बौरी देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें। तथा कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक रामजियावन बहेलिया द्वारा कलाकारों को हौसला उपजाई करते हुए ईनाम के तौर पर सबको एक-एक पेन देकर सम्मानित किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text