Breaking
Fri. Apr 25th, 2025

Bahraich news; शादी समारोह में गए परिवार के घर में लगी आग

By News Desk Apr 15, 2025
Spread the love

घरेलू सामान सहित 50 हजार रुपये का अनुमानित नुकसान

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। थाना रूपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 सरस्वती नगर स्थित नई बस्ती में रविवार को एक मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मकान स्वामी इम्तियाज़ 35 वर्ष पुत्र मुमताज उस समय नेपालगंज में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें अचानक मकान से उठती देखी गईं, जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही इम्तियाज़ मौके पर पहुंचे।

तब तक मकान में रखा पंखा, कूलर, बेड, कपड़े सहित अधिकांश घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। विद्युत बोर्ड पूरी तरह पिघल चुके थे, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित इम्तियाज़ ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आगजनी से करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही आरक्षी संदीप चौहान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय नागरिकों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text