Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Gazipur news; ‘शीर्ष दीप शर्मा’ एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर के सचिव बने

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में किये गये कार्यों की बदौलत उन्हें एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स का सचिव नियुक्त किया गया। एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स पूरे पूर्वाचल के रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ रूप से कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को एक जुट कर के असहाय व जरूरतमंदो की मदद करने की दिशा में कार्यरत है। बता दें कि शीर्ष दीप शर्मा ने कोरोना की दूसरी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजन, ब्लड व प्लाज्मा की बहुत आवश्यकता थी। तब शीर्ष दीप शर्मा, जीवन रक्षक फाउंडेशन की स्थापना कर जरूरतमंदों की मदद को आगे आये और तब से अब तक शीर्ष दीप शर्मा ने अपनी संस्था जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के द्वारा थैलेसिमिया, एप्लास्टिक अनेमिया, कैंसर, गर्भवती महिला, नवजात शिशु आदि जरूरतमंदों व लावारिस मरीजों को 1900 से अधिक रक्तदान कराया और सिर्फ गाजीपुर ही नहीं वाराणसी, आज़मगढ़, मऊ, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, बिहार, केरल , महाराष्ट्र व राजस्थान में भी जरूरतमंदों की सहायता की।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text