Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Mp news; रामजन्मोतसव की तैयारी चल रही जोरो पर

By News Desk Apr 4, 2025
Spread the love

शोभा यात्रा के लिए लगातार तीसरे दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ग्रामीण क्षेत्रो में जा कर किया जनसंपर्क

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। आगामी रविवार 6 अप्रैल को राज राम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व आ रहा है, जिसकी शोभायात्रा विदिशा में सायं 4 बजे रघुवंशी धर्मशाला से निकलेगी, उनकी तैयारी विदिशा जिले में रघुवंशी सहित समस्त समाज के रामभक्त जोरो से कर रहे है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति. कैलाश रघुवंशी एवं रघुवंशी युवा संगठन सहित हिंदू संगठनों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जनसंपर्क कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को लगातार तीसरे दिवस भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने रामनवमी की शोभा यात्रा में सम्मिलित होने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया एवं रामनवमी की शुभकामनाओं वाला कैलेंडर भेट किया एवं राम नवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की।
इस अवसर पर साथ में रघुवंशी युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारीगण एवं अन्य सभी रामभक्त श्रद्धालुओं ने उनके साथ जनसंपर्क में श्रीराम नाम कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


तीसरे दिवस रामभक्तो ने सांकलखेड़ा खुर्द, कोठीचार कलां, चितौरिया, सांकलखेड़ा कलां, दिताखेड़ी, अमऊखेड़ी, कोलिंजा, परसौरा, अड़िया, मूडरा, हिनोतिया, दास खजूरी, नटेरन, कनारी सहित अनेक ग्रामों में जनसंपर्क किया एवं पोस्टर कैलेंडर एवं पीले चावल भेट कर श्री राम जन्मोत्सव चल समारोह में शामिल होने का आह्वान किया।
अभी तक 40 ग्रामों रामभक्तो के साथ जनसंपर्क, शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति. कैलाश रघुवंशी ने बताया की प्रभु श्री राम की कृपा से श्रीराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर अभी तक लगातार 3 दिन तक हम सभी रामभक्तो के साथ 40 ग्रामों में साथियों से जनसंपर्क कर चुके है। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी सभी से इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील करते हुए कहा कि यह सबका काम है, राम काज में जिस तक नहीं पहुंच पा रहे वहां तक हमारी खबरें एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शोभायात्रा की जानकारी पहुंच रही है, उन सभी श्री राम के भक्तों एवं अनुयायियों एवं समस्त सनातन समाज के लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील करते है, और हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रभु श्री राम का यह संदेश उन तक अवश्य पहुंचेगा एवं हो अवश्य इसमें शामिल होगे, जयसियाराम।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति. कैलाश रघुवंशी, नटेरन जनपद अध्यक्ष प्रति. यशपाल रघुवंशी, मोहर सिंह रघुवंशी, राहुल सिंह, अरविंद सिंह, महाराज सिंह, पंकज सिंह, अंकित, आकाश, अनिल सिंह, घनश्याम सिंह, सूर्यांश सिंह, शुभम सिंह, आकाश सिंह सहित अनेक रामभक्त इस प्रचार प्रसार में सम्मिलित हुए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text