Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

समाजसेवी राजेश गाबा को किया गया सम्मानित

By News Desk Mar 24, 2025
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की फॉलो अप कक्षा के योग साधकों के द्वारा योग शिक्षिका बबीता गोयल की अध्यक्षता में समाज सेवी राजेश गाबा को उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र मोगा के जिला इंचार्ज कुलभूषण गोयल, सोशल मीडिया इंचार्ज अक्षय गुलाटी, कैशियर सुनील कुमार तथा कृष्ण कुमार सोनू ने कहा कि राजेश गाबा के द्वारा जहां शहर की विभिन्न संस्थाओं में एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ समाज सेवी कार्य किए जा रहे हैं, वहीं फॉलो अप क्लास मे भी उनके समूह परिवार का विशेष सहयोग रहता है। सम्मानित होने पर राजेश गाबा ने योग शिक्षिका बबीता गोयल तथा फॉलो अप कक्षा के समूह योग साधकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन को सार्थक करने के लिए जीवन का उद्देश्य जनहित कार्यों के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा को समर्पित कार्यों में वह आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने का प्रयास करते रहेंगे। सह योग शिक्षिका वंदना जिंदल, रानी लुंबा तथा मीनू जिंदल ने बताया कि निशुल्क फॉलो अप योग क्लास एस डी गर्ल्स स्कूल में हर रोज सुबह 5:30 से लेकर 6:30 तक लगाई जाती है। जिसमें शामिल होकर योग व व्यायाम क्रियाओं के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ बना सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त योग कक्षा पूर्णतया निशुल्क है। इस अवसर पर निशु गोयल, राजिंद्र सिंगला मोना, चरणजीत सिंह गाहले, विनोद कुमार, पुनीत अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, रानी लुंबा, वंदना जिंदल, ऊषा ग्रोवर, सारिका गुलाटी, मीनू जिंदल, शशि बाला इत्यादि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text