अतुल्य भारत चेतना
विवेक श्रीवास्तव
लखनऊ। पी० रिलायबल टेक्निक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जी० सीo आर०जी० ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शनिवार दिनांक 8 मार्च 2025 को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इस ड्राइव में कॉलेज के बी० टेक० (मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), डिप्लोमा ( मैकेनिकल, सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) एवं एम0बी0ए0/बी0बी0ए0 के लगभग 90 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग लिया | इन छात्र एवं छात्राओं का कंपनी ने ऑनलाइन टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू एवं एच0आर0 राउंडके माध्यम से सेलेक्शन हुआ। जिसमें संस्थान के 50 छात्र एवं छात्राएं चयनित हुए। इस चयनित छात्र एवं छात्राओं को कंपनी द्वारा गुणवत्ता निरीक्षक एवं मानव संसाधन भर्तीकर्ता के पदों के लिए चुना है। जिसमें 12 छात्र बी0टेक0, 36 छात्र डिप्लोमा एवं 2 छात्राएं एम0बी0ए0/बी0बी0ए0 कोर्सेज से चयनित हुए हैं | कंपनी ने छात्रों को वार्षिक अधिकतम रु० 3 लाख की पेशकश की है। कंपनी द्वारा सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को ड्राइव के अंत में ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।


कॉलेज के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल ) प्रो० ए0एन0 सिंह एवं (डिप्टी डायरेक्टर) डॉ० अभिषेक कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सुनील कुमार द्वारा सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया एवं उनके शानदार भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी जिससे सभी छात्र एवं छात्राएं के चेहरों पर खुशियां झलक रही थी।
इस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सुनील कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर असिस्टेंट हर्षिता अस्थाना ने सफलतापूर्वक किया।