अतुल्य भारत चेतना
(सह-सम्पादक शिवशंकर जायसवाल)
कटघोरा/कोरबा। नगर के सभी स्थानों में शांति पूर्वक होली मनाई गई। न्यूज लिखते समय तक सभी स्थानों में शांति पूर्वक एवं हर्षोल्लास पूर्वक होली मनाई गई। थानेदार धरम नारायण तिवारी द्वारा सभी चौक चौराहे में पुलिस की कड़ी व्यवस्था किया गया था। नगर की कुछ इलाकों में नगाड़ों की आवाज सुनाई दिया बाकी मोहल्ले में लोगों का टोली रंग लेकर एक दूसरे को गुलाल लगाने के चक्कर में होली फाग गीत भूलते जा रहे है। कई स्थानों में डीजे फिट कर दिया गया था। वार्ड क्रमांक 2 तहसील भाटा नवधा चौक में होली फाग गीत नगाड़ों की थाप के साथ सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत की गई, झूम झूम के नाचते भी गए।

दोपहर 12:00 बजे के बाद तेज धूप होने के कारण रंग गुलाल खेलने वाले सभी अपने-अपने घरों में दुबक गए साम होते ही मोहल्ले, चौक, चौराहा ,बाजार सुन सान दिखाई देने लगा शाम ढलते ही कुछ दुकान खुली रही बाकी सब दुकान बंद रहा।