
अतुल्य भारत चेतना
(संवाददाता- मोहम्मद हनीफ)
सेड़वा/बाड़मेर। होली के त्यौहार और रमजान के पवित्र महीने में हिंदू मुस्लिम एक साथ रंगों के त्यौहार को मनाते हुए आए नजर।
सीमावर्ती सेड़वा मुख्यालय पर होली के त्यौहार और जुम्मे के दिन दिखी गंगा जमुनी तहजीब।
पूर्व उप प्रधान रूगनाथ बिश्नोई होली के दिन पहुंचे मुस्लिम भाईयों के बीच तथा खेली होली।
प्रशासन ने रमजान महीने और जुम्मे के दिन आने वाले होली पर्व को लेकर कई प्रकार की की थी CLG बैठकें
पश्चिमी बाड़मेर जिला आपसी सौहार्द को लेकर हैं बड़ा उदाहरण तथा आज कई जगहों पर दिखी इसकी मिशाल
पूर्व उपप्रधान रूगनाथ बिश्नोई, मनोहरलाल बिश्नोई, सख़रू समेजो, मोहन बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, शेरखान बलोच सालारिया सहित कई युवाओं ने जमकर खेली होली।
