सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति कटिबद्ध है सीआईएसएफ: उप-कमाण्डेंट
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी में आधुनिक मंदिर के नाम से विश्व-विख्यात इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने 10 मार्च को सोमवार के दिन सीआईएसएफ का 56वां स्थापना दिवस बड़े ही जोश व उत्साह के साथ मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर इकाई परिसर में इकाई प्रभारी डॉ. नीरज भारती उप-कमाण्डेंट की उपस्थिति में देश भक्ति से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इकाई परिसर में कार्यक्रमों की शुरुआत भव्य परेड के साथ की गई एवं सीआईएसएफ जवानों ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में हैरतअंगेज डेमो प्रस्तुत किए व डॉग स्क्वाड ने भी आग के गोलों की तेज लपटों के बीच से गुजरकर हैरतअंगेज प्रदर्शन किया साथ ही नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने भी भव्य एवं दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दीं। स्थापना दिवस समारोह में सीआईएसएफ जवानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखकर ग्राऊंड में तालियों की गड़गड़ाहट गूँजती रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने की। रिफाइनरी प्रमुख ने सीआईएसएफ जवानों के जोश व उत्साह से भरपूर प्रदर्शन को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीआईएसएफ जवानों एवं स्कूली बच्चों को मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के इकाई प्रभारी डॉ. नीरज भारती उप-कमाण्डेंट ने कहा कि सीआईएसएफ देश की संपत्ति एवं बुनियादी ढ़ांचे की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति कटिबद्ध है। सीआईएसएफ ने 56 वर्षों में गौरवमयी इतिहास बनाया है। सीआईएसएफ ने सुरक्षा सेवाओं से लेकर राष्ट्र की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक हर क्षेत्र में बेहतर खयाल रखा है। इस मौके पर आईओसी मथुरा के अधिकारियों सहित सीआईएसएफ के बल सदस्य व परिवारजन मुख्य रूप से मौजूद रहे।