Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

Sironj samachar; श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न

By News Desk Mar 9, 2025
Spread the love

मुरैना अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होने की अपील

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

सिरोंज। रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई की बैठक नवीन बस स्टैंड स्थित पत्रकार भवन में संपन्न हुईं। उक्त बैठक में मुरैना अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथियों को उपस्थिति एवं तहसील इकाई अध्यक्ष के संबंध में भी जिला अध्यक्ष नरेंद्र भदोरिया ने चर्चा की ओर सभी ने सर्व सहमति से पुनः मुकेश रघुवंशी को अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया इसके बाद भदौरिया ने रघुवंशी को तहसील इकाई का अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हें कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की रीति नीति और पत्रकारों के हितों के लिए इसी तरह काम करते रहें ज्यादा संख्या मे सदस्य बनाए उन्होंने बैंठको संबोधित करते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा हर एक पत्रकार की चिंता करता है हमारे प्रांतीय अध्यक्ष सालव भदोरिया सरकार से पत्रकारों की लिए कार्य करते हैं। हमारी कई मांगे पूर्ण हुई है जो बच्ची है उनको भी पूर्ण करवाने के लिए संघ कार्य कर रहा है एकता में ही बड़ी ताकत होती है। हम सबको मिलकर अधिवेशन में शामिल होना है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो पत्रकारों के लिए कॉलोनी की सुविधाएं मिले 5 लाख तक का बीमा तहसील के पत्रकारों को भी मिले इसके अलावा टोल नाकों पर मध्यपदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड मन हो उसका प्रयास भी संगठन प्रयास कर रहा है ।

महासचिव हाकम रघुवंशी ने अधिवेशन के संदर्भ में बताया कि तीसरा अधिवेशन मुरैना में हो रहा है इसमें साथियों की संख्या प्रयास उसका प्रयास करें। तहसील इकाई अध्यक्ष मुकेश रघुवंशी ने कहा संगठित होकर हम अपनी बात को रखेंगे तो कोई भी सरकार हो उसको हमारी बात माननी होगी शांति तहसील स्तर के पत्रकारों को भी शासन से सुविधा मिले उसके संबंध में विचार रखें इसके अलावा अधिवेशन में साथियों उपस्थित अच्छी होगी इसका भरोसा भी दिया। कोषाध्यक्षों सईद ने कहा कि संगठन पूरी सफलता से पत्रकारों खेतों के लिए काम हम इस अधिवेशन में सम्मिलित होंगे स्थानीय महासंघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य रोहिताश शर्मा ने कहा कि मध्यपदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बहुत पुराना संगठन है पत्रकारों के लिए हमेशा सक्रिय होकर कार्यकर्ता है अधिवेशन में अच्छी उपस्थितियों का इसका हम प्रयास करेंगे जिला उपाध्यक्ष रवि चौरसिया तथा बासौदा इकाई अध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव ने भी अधिवेशन के संबंध मैं विस्तार से बताया संचालन रिंकू सामान्य किया आभार नीरज शर्मा ने व्यक्त किया इस दौरान होली मिलन आयोजन भी हुआ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रुपेश यादव हेमराज गर्जर, सुरेंद्र रघुवंशी, अशोक जैन, रेवाराम कुशवाहा, नसीम खान, आदेश बरसडे, कृष्ण चंद पटेल, राजीव रघुवंशी इत्यादी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text