अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन नेपाल द्वारा नेपालगंज के वाटिका प्रेक्षागृह मे अन्तराष्ट्रीय विश्व प्रतिभा सम्मान समारोह मे उत्तराखण्ड से प्रकाशित ” विश्व की प्रथम दस हजार प्रश्नोत्तरी रामायण ” के शोधकर्ता देवेन्द्र चमोली को ” विश्व प्रतिभा सम्मान ” नेपाल सरकार के कृषि एवं भूमि व्यवस्था मंत्री श्भण्डारी लाल अहिर एवं वातावरण मंत्री श्री बादशाह कुर्मी ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मैडल, अंगवस्त्र, रुद्राक्ष माला, एवं नेपाली टोपी पहनाकर सम्मानित करते हुये कहा कि वे नेपाल के स्कूलों के वाचनालयों मे प्रश्नोत्तरी रामायण उपलब्ध करायेंगे, ताकि बच्चों को रामायण की सामान्य जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सके ।

मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकर्मी डा . जसभाई पटेल ने कहा महर्षि वाल्मिकी . गोस्वामी तुलसी दास एवं रामानन्द सागर के बाद रामायण विधा मे ज्ञान बांटने वालों मे देवेन्द्र चमोली की यह कृति राष्ट्र की धरोहर के रूप मे होगी और रामायण की अक्षुणता के लिये प्रश्नोत्तरी रामायण संजीवनी का काम करेगी। संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरी मयालू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कार्यक्रम मे विभिन्न राज्यों से आये साहित्यकारों का स्वागत करते हुये प्रत्येक साहित्यकार के जीवन परिचय एवं कृति पर प्रकाश डालते हुये समस्त साहित्यकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे रामायण की चौपाईयों पर वातावरण राम मय हो गया था । कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य खेमचन्द यधुवंशी शास्त्री जी ने किया । देवभूमी उत्तराखण्ड से प्रकाशित विश्व की प्रथम प्रश्नोत्तरी रामायण को विश्व पट्टल पर विश्व प्रतिभा सम्मान मिलने पर शोधकर्ता देवेन्द्र चमोली को भाषा मंत्री सुबोध उनियाल . विधायक प्रीतम पंवार . विधायक श्री खजानदास एवं विधायक श्री शक्ति लाल शाह ने बधाई देते हुये शुभ कामनायें दी है ।