Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मोटर खराब होने और पार्ट्स नहीं मिलने से फिर से बंद पड़ी जवाहर उद्यान में बच्चों को टॉय ट्रेन, महिला पार्षद ने नई ट्रेन स्वीकृत करवाने लिखा नपा अध्यक्ष को पत्र, बच्चों ने दिया ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी

रतलाम। 31 दिसंबर 2024 जावरा शहर की रपट रोड आगे स्थित जवाहर बाल उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए सालों से चल रही 4 डिब्बों वाली टॉय ट्रेन मोटर खराब होने से एक बार फिर बंद पड़ गई है। इसकी खास वजह है कि यह ट्रेन 32 साल पुरानी हो चुकी है जिसकी वजह से इसकी बॉडी भी तकरीबन खराब हो चुकी है। इस ट्रेन की शुरुआत 1993 में हुई थी। इतने सालों में इसे कई बार रिपेयर करवा कर चलाया जा रहा था लेकिन अब यह चलने के योग्य नहीं हैं। इसके चेसिस भी कमज़ोर हो चुके है।

लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी इसी ट्रेन को एक बार फिर बच्चों के लिए शुरू करवाया गया था लेकिन कुछ दिनों तक चलने के बाद इसमें अब फिर से समस्याएं आने लगी है। इस वजह से गार्डन में आने वाले बच्चे मनोरंजन से वाचित हो रहे है।बच्चों का मनोरंजन बंद ना हो इसके लिए वार्ड क्रमांक 9 की महिला पार्षद जानी बाई ने नई टॉय ट्रेन के लिए एक पत्र नपा अध्यक्ष सुशील कोचट्टा को लिखा। नई टॉय ट्रेन चलवाने के लिए लिखे पत्र को सभी नन्हे बच्चों और पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया द्वारा नपा अध्यक्ष सुशील कोचट्टा को सोमवार को सौंपा गया गया। महिला पार्षद जानी बाई ने पत्र में बताया कि जावरा शहर का एकमात्र बड़ा उद्यान जवाहर बाल उद्यान है जहां पर बच्चों के मनोरंजन हेतु एकमात्र टॉय ट्रेन है जो काफी समय से बंद है। जिससे शहर के बच्चों को इस ट्रेन का आनंद नहीं मिल पा रहा है। शहर के बच्चे जब भी उद्यान जाते हैं वहां हमेशा ट्रेन बंद ही मिलती है। ट्रेन काफी पुरानी हो चुकी है। इसके पार्ट्स भी अब मिलना बंद हो गए हैं। शहर के बच्चों और मेरे प्रतिनिधि से विनम्र आगरा किया है कि इस ट्रेन को शीघ्र ही चालू करवाया जाए। निवेदन है कि बच्चों के एकमात्र शहर के उद्यान में चलने वाली नई मनोरंजन ट्रेन को स्वीकृत करवाते हुए इसे शीघ्र चालू करवाया जाए।

नपा को हो रहा नुकसान

ट्रेन के बंद होने से नपा को नुकसान हो रहा हैं। लॉकडाउन के पहले और कुछ दिनों पहले जब ट्रेन चल रही थी तब इस ट्रेन में रविवार के दिन 200 बच्चे और बड़े इसका भरपूर आनंद लेते थे और ऐसे आम दिनों में 60 से 70 लोग ही इसमें बैठते थे।तब प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 5 से 10 रुपए लिए जाते थे। लेकिन अब यह ठप पड़ी है। इससे नपा को नुकसान भी हो रहा है। नई ट्रेन स्वीकृत होते हुए इसे व्यवस्थित तरीके से शुरू किया जाए तो इससे नपा को आमदनी में फायदा होगा और बच्चे भी हो जाएंगे।

जल्द मिलेगी बच्चों को नई ट्रेन

ज्ञापन देने गए बच्चों और पार्षद प्रतिनिधि से नपा अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने कहा कि जल्द ही बच्चों को नई ट्रेन का आनंद मिल मिलेगा। अध्यक्ष कोचट्टा ने बताया कि वे भी इसी को लेकर चिंतित है और इसी कार्य में लगे हुए है। ज्ञापन देने में देवांश धाकड़, प्रीति सालित्रा, कृष्णा, विधि, राजीव गुल्या, जीवांश, विहान, कमल, रिया, मितिक, शिवम्, मदन, सुजल, हिमांशी, गायत्री, मनस्वी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text