Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामपुर ग्राम में मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव विशेष कार्यशाला का आयोजन

By News Desk Dec 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। किशोरियों के प्रति हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता के रूप में झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ० के० के०बी०एम० सुभारती अस्पताल व एआईडब्ल्यूसी के सौजन्य से दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामपुर ग्राम (देहरादून) में मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य एक संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की गई। जिस पर व्यापक रूप से ध्यान नहीं दिया जाता है। गैर सरकारी संगठन ऑल इंडिया वुमेन कॉन्फ्रेंस (एआईडब्ल्यूसी) द्वारा किए गए एक ताजा सर्वेक्षण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं कि कई किशोर लडकियों को न केवल इस शारीरिक घटना के बारे में उचित जानकारी का अभाव है बल्कि वे कई अंधविश्वासों और वर्जनाओं में भी विश्वास करती हैं, जो कि ज्यादातर सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और रीति-रिवाजों से जुड़े हैं। इस कार्यशाला का संचालन डॉ० हिमानी दवार (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा किया गया। उन्होंने युवा लड़कियों के साथ मैत्रीपूर्ण और संवादात्मक तरीके से बातचीत की। उनकी समस्याओं पर सहजता से चर्चा कर समाधान किया।

नर्सिंग अधीक्षक श्रीमति प्रियंका चौधरी ने छात्राओं को किशोरा अवस्था में होने वाले शरीरक बदलाव और मासिक-धर्म पर फैली हुई समाजिक भ्रांतियों पर विश्वास न करने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामपुर के प्रधानाचार्य श्री आर०के० शर्मा और एडब्ल्यूआईसी-सहसपुर की केंद्र प्रभारी सुश्री अक्षरा वडाळीकर ने इस कार्यशाला के संचालन के लिए सुभारती टीम को धन्यवाद दिया। श्री आदित्य गौतम (एस०डी०ओ० मार्केटिंग) द्वारा अस्पताल की सुविधाओं जैसे बौद्धि योजना, मातृत्व योजना एवं निःशुल्क नेत्र कैम्प की जानकारी दी। हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव श्री सन्नी धीमान का सहयोग रहा तथा इस कार्यशाला के आयोजन में डॉ प्रशांत कुमार भटनागर, सहायक प्रोफेसर (सामुदायिक चिकित्सा) एवं प्रमुख विपणन और प्रचार प्रभाग का मार्गदर्शन रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text