अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन
गाजीपुर। स्थानीय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार में अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इण्डियां हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता का फाइनल मैच नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर के मध्य खेला गया जिसमें नॉर्दर्न रेलवे 3-2 से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया ।मैच के प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह “चंचल”( प्रतिनिधि – जिला पंचायत अध्यक्ष) ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। मैच शुरू होने के बाद दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया पहले हॉफ में स्कोर शून्य रहा दूसरे हॉफ में गाज़ीपुर के त्रिलोकी के गोल की बदौलत गाज़ीपुर ने दिल्ली के ऊपर बढ़त बना ली दूसरे हॉफ तक गाज़ीपुर 1- 0 से आगे रही किन्तु इसके बाद तीसरे हॉफ में दिल्ली ने शिवम के गोल की बदौलत स्कोर बराबर कर दिया , चौथे और आखिरी हॉफ में दिल्ली ने पलटवार करते हुए लगातार 2 गोल दाग दिए और गाज़ीपुर केवल एक ही गोल कर सकी । आज के मैच में निर्णायक की भूमिका बृजेश यादव एवं रिशु सिंह ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर जमील, बृजेश कुमार व सलीम जावेद उपस्थित थे। विजेता नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली उपविजेता साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम – विलासपुरसर्वश्रेष्ठ अनुशासित खिलाड़ी राजन प्रजापति को साइकिल प्रदान की गई। फाइनल के मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगवाने के लिए शासन को पत्र देने की बात कही इस अवसर पर राजेन्द्र यादव ,अंसार अहमद “मिश्रु “ग्यासुद्दीन आजाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी , सी ओ सिटी सुधाकर पाण्डेय,कोतवाल दीनदयाल पांडे नीरज श्रीवास्तव, बॉबी सिंह ,नीरज साहू, एवं नीरज साहू तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। संचालन संजीव अरूण कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अंबुज श्रीवास्तव ने दिया।