अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
कैराना/शामली। नामांकन-पत्रों की जांच व नाम वापसी के पश्चात जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष व महासचिव समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 23 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। अध्यक्ष पद पर तीन दावेदार होने के चलते मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार है, जबकि महासचिव पद पर सीधी टक्कर होगी।
चुनाव आयुक्तगण ईशपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, चौधरी रियासत अली, खड़क सिंह चौहान, मेहरबान अहमद व शगुन मित्तल ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की कार्यकारिणी के गठन हेतु बार भवन में विगत 16 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। दो दिनों तक नामांकन-पत्रों की बिक्री एवं दाखिल किए जाने का कार्य हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु रामकुमार वशिष्ठ, राजबीर सिंह व नकली सिंह ने अपने-अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। वही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, महासचिव पद पर राजकुमार चौहान व राशिद अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोविंद सिंह, श्यामू कुमार, सचिन कुमार पाल व नेत्रपाल, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार, मोहम्मद अखलाक व राहुल चौहान, सह-सचिव प्रशासनिक पद पर नीरज कुमार, रिजवान अली, अजय कुमार शर्मा, जानशेर अली व अंकित कुमार, सह-सचिव पुस्तकालय पर हरदयाल व अजय कुमार शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए थे। इसके अलावा वरिष्ठ सदस्यगण पद हेतु मजहर हसन, जयपाल सिंह कश्यप, आरिफ चौधरी व जयपाल सिंह तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए मोहम्मद उस्मान, तरसपाल, मोहम्मद सादिक व फराज सिद्दीकी ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव आयुक्तगण ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया गया, जिसमें सभी नामांकन त्रुटिरहित पाए गए। इस दौरान कोई आपत्ति भी प्राप्त नही हुई। वहीं, गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया था, जिसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद से गोविंद सिंह व सचिन कुमार, सह-सचिव प्रशासनिक पद से नीरज कुमार, अजय शर्मा व अंकित कुमार ने अपने-अपने नामांकन वापस ले लिये। अब इन दोनों पदों पर भी आमने-सामने का मुकाबला रहेगा। इसके अलावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्यगण तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर केवल एक-एक नामांकन-पत्र जमा हुआ है, जिसके चलते इन पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। आगामी 23 दिसंबर को कुल 374 मतदाता जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान करेंगे और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।