Breaking
Mon. Aug 18th, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक

By News Desk Dec 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम मोनिका रानी ने जिला वृक्षारोपण समिति से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्ष 2024 की भांति वर्ष 2025 के लिए वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष स्थल चयन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए माइक्रोप्लान तैयार कर लें। डीएम ने निर्देश दिया कि चारागाह की भूमि के चिन्हाकन करने एवं अंतरविभागीय जांच रिपोर्ट 25 दिसंबर तक प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीएफओ बहराइच को निर्देश दिया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।
जिला पर्यावरण समिति पर चर्चा के दौरान नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों कूड़ा पृथकीकरण करने तथा एमआरएफ सेंटर का नियमित रूप से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम मोनिका रानी ने ई.ओ. बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि फाइटोरेमिडियशन के क्रियान्वयन हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जनपद के नालो से आने वाले गंदे पानी को शुद्ध किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे प्राइवेट अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद, पयागपुर के दिनेश कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, समस्त खंड विकास अधिकारी, एपीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text