अतुल्य भारत चेतना
नवदीप सिंह
भरतपुर,राजस्थान। मैजिक बस एवं हंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र कसौटी खेड़ा में क्रॉसवर्ड डे के उपलक्ष्य में एक इवेंट कराया गया, जिसमें बच्चों ने बाल कविताएं सुनाई विभिन्न गेम के लिए एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिससे बच्चों में काफी उत्साह एवं सकारात्मक नजर आई। गांव की सरपंच ममता देवी ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे समर्थ प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि प्रोग्राम एवं केंद्र पर बच्चों को जो एफ़ एल एन के सेशन दिए जा रहे हैं उनसे बच्चों में एक नई ऊर्जा का प्रभाव हुआ है एवं उन्होंने इस कार्य के लिए वहां की अकादमी प्रशिक्षक सीमा सोनी को एक प्रशंसा पत्र भी दिया, जिसमें उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में कार्य को और प्रगति प्रदान करें।




मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के क्लस्टर मैनेजर गजानंद राय ने कहा कि मैजिक बस 25 सालों से बच्चों के हित में काम कर रही है एवं यह यह कार्य बच्चों के लिए बहुत ही प्रभावी है तथा ऐसे बच्चे जो की इस स्कूली शिक्षा से पीछे रहे हैं या फिर किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए उनके हित में भी मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन बहुत ही बढ़िया कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को इनाम वितरित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के क्लस्टर मैनेजमेंट गजानंद राय इंपैक्ट टीम से राहुल राजपूत अकादमी प्रशिक्षक सीमा सोनी लाइफ स्किल एजुकेटर लक्ष्मीकांत और शिवम समाजसेवी दिनेश मामा विद्यालय स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सरपंच ममता देवी के साथ अन्य ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।