सिंगल क्लिक कर कुल 341 प्रकरणों में 7.26 करोड़ की राशि की गई वितरित
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बुधवार को सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से जिले के संबल योजना हितग्राहियों के खातों में अनुग्रह सहायता राशि वितरित की गई है। बुधवार दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल में एंटी चैम्बर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कार्यक्रम कलेक्ट्रेड बालाघाट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट जिले से अनुग्रह सहायता के सामान्य मृत्यु के 319 प्रकरणों में 6 करोड़ 38 लाख रूपये एवं दुर्घटना मृत्यु के 22 प्रकरणों में 88 लाख रूपये का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।


इस प्रकार से कुल 341 प्रकरणों में 7 करोड़ 26 लाख रूपये का वितरण किया गया। कलेक्ट्रेड के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस लाइव प्रसारण के दौरान क्लेक्टर मृणाल मीना, नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर एवं योगिता बोपचे योजना शाखा सभापति, श्रम पदाधिकारी दामिनी सिंह एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही।