अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
झिंझाना/शामली। 75वें संविधान दिवस के अवसर पर एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में नेहरु युवा केंद्र युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पद यात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्र–छात्राओं द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर भारत का संविधान नामक थीम पर पेंटिंग बनाई गई, जिसमें हर्षित सैनी प्रथम, दिव्या कश्यप द्वितीय तथा इशिका चौहान तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गर्ग सेवानिवृत्त आईजी लखनऊ, जसवंत सैनी संसदीय कार्य राज्यमंत्री, प्रतीक गर्ग सदस्य नेहरु युवा केंद्र, भारत सरकार, रामपाल सिंह, कुलदीप, सतेन्द्र तोमर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शामली, विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर, प्रबंधक श्रीपाल आर्य, प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।


संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विजय गर्ग सेवानिवृत्त आईजी लखनऊ ने हमारे संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकार, कर्तव्य, एवं नीति निर्देशक तत्वों के विषय में जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं से एक जागरूक नागरिक बनने की अपील की। इसके बाद नेहरु युवा केंद्र की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण तथा मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।