अतुल्य भारत चेतना
सतीश मौर्य
श्रावस्ती। इकौना ब्लॉक में ग्राम पंचायत परशुरामपुर के पंचायत सहायक के घर में TDH/BMZ के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा जेंडर असमानता एवं हिंसा की रोकथाम पर संचालित परियोजना के तहत महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा मनाया गया l जिसमे महिलाओं व युवा लड़कियों के साथ गोष्ठी की गई, जिसमे कलस्टर ट्रैंनर के द्वारा इस साल की थीम (महिलाओं मे निवेश,प्रगति मे तेजी लाना) है, जो एक समावेशी समाज बनाने और महिला सशक्तिकरण के निवेश पर जोर देता है। यह भी बताया गया कि महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा क्यों मनाया जाता है इसके उद्देश्य क्या है बताया गया। महिला हिंसा, भेदभाव कम करके उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

महिला हिंसा कानून व हेल्प लाइन नंबर के कितने फायदे होते है कहाँ- कहाँ उपयोग कर सकते है इसके बारे में बताया, बाल अधिकार के बारे में चर्चा किया गया तथा महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में बताया, पंचायत सहायक के द्वारा महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया गया , गोष्ठी मे आशा, आंगनवाड़ी पंचायत सहायक, IMC आयुर्बेदिक संस्था के कर्मचारी एवं CF उपस्तिथित रहे । सभी को रिफरेंसमेंट देकर सभी का धन्यवाद किया गया तथा गोष्ठी समाप्त की गई ।