Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

अतिक्रमण के मामलें में आवेदन पर दोनों के अतिक्रमण हटाये जाएंगे

By News Desk Nov 28, 2024
Spread the love

सीमांकन बहुत समय से नही किया गया, तुरंत देखें और अवगत कराएं

भाई-बहनों का हुआ नामान्तरण लेकिन बंटवारे में बहनों को नही दिया हिस्सा

10 अधिकारी जनसुनवाई से रहें नदारद सभी को नोटिस होगा जारी

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। जनसुनवाई से नदारद होकर अपने प्रतिनिधि को भेज कर जनसुनवाई का कोरम पूरा करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। जनसुनवाई में कलेक्टर मृणाल मीना ने सख्ती दिखाते हुए यह निर्देश जारी किए है। साथ ही जनसुनवाई के दौरान खैरलांजी में मोवाड़ी के सरपंच ने सीमांकन के सम्बंध में आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर मीना ने गूगल मीट से जुड़े खैरलांजी तहसीलदार को निर्देश किया। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से सीमांकन का काम लंबित बताया गया है। सरपंच आपके पास आकर मामले के सम्बंध में अवगत कराएंगे। मामला समझे और इस सम्बंध में अवगत कराएंगे। जनसुनवाई के दौरान नगर की लुम्बिनी विकास समिति द्वारा अतिक्रमण हटाने का आवेदन किया गया। इस सम्बंध में एसडीएम गोपाल सोनी से जनसुनवाई में ही जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि लावारिश तीन शेड हटाने के मामले में नपा में प्रकरण प्रचलित है। साथ ही उनके द्वारा भी आवेदन कर अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में बताया गया है। जिसका प्रकरण तहसीलदार के पास प्रचलित है। कलेक्टर मीना ने कहा कि अगर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है तो दोनों के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए।

लांजी की अनुराधा कंवारे ने कलेक्टर मीना से कहा कि भाई बहनों की भूमि का नामांतरण किया गया है। लेकिन जब बंटवारा हुआ तो भाइयों ने हमारे नाम कोई भूमि नही की है। बहनों के हिस्से की भूमि दिलवाने का आग्रह किया। कलेक्टर मीना ने लांजी एसडीएम कमल सिंहसार को निर्देश दिए कि पूरा मामला समझे और अवगत कराते हुए विधिनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे।

नदारद रहने वाले कई जिला अधिकारी

जनसुनवाई के दौरान कई जिला अधिकारी अनुपस्थित पाये गए तो कलेक्टर मीना ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि कुछ अधिकारी स्वयं अनुपस्थित रहकर अपने प्रतिनिधियों को जनसुनवाई में भेजना पाया गया। इस कारण जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के सम्बंध में पर्याप्त जानकारी नही होने से समयावधि में पत्रों के निराकरण में समस्या होती है। साथ अन्य कार्यो को देखते हुए कलेक्टर मीना ने सभी को एक दिन का वेतन काटने के सम्बंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जो अधिकारी अनुपस्थित रहें उनमें सीएमएचओ, डीएमओ श्री, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री, पेंशन अधिकारी, वेयर हाउसिंग,फारेस्ट उत्तर, आरटीओ व मंडी के अधिकारी अनुपस्थित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text