अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु MPTAAS Portal पर आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस हेतु जिले के समस्त शासकीय अथवा अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के समस्त छात्र-छात्राएँ MPTAAS Portal पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरना सुनिश्चित करें। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जिले की समस्त महाविद्यालयीन संस्थाओं को भी सूचित किया जाता है कि वह अपनी संस्था में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित करे तथा समयावधि में छात्रवृत्ति आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें।