अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेशनल कैडेट कोर्पस के संयुक्त तत्वावधान में सीएम राइज़ शास वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में “76 वें संविधान दिवस” का समोराह पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जीडी नायक सहायक संचालक, महेश शर्मा जिला परियोजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा 6 एमपी स्वतंत्र एनसीसी कंपनी बालाघाट से पीआई रजनीश कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.भीमराव आंबेडकर एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले एवं मुख्य जी.डी.नायक द्वारा संविधान दिवस के महत्व पर संक्षिप्त रूप से अवगत कराया गया।



केबीसी का हुआ आयोजन
रासेयो इकाई के स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यार्थियों की सहभागिता से संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी का कौन बनेगा करोड़पति ( केबीसी) की तर्ज पर आयोजन किया गया। इसमें अरावली, सतपुड़ा, हिमालय तथा नीलगिरी सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर रोचक अंदाज में संविधान पर आधारित प्रश्नों का जवाब दिया। इस अवसर पर प्राचार्य के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार कोर्राम एवं एनसीसी अधिकारी अशोक कुमार रावडे के नेतृत्व में सभी कैडेट्स, विद्यार्थियो व समस्त शिक्षकों ने उद्देशिका का सामुहिक वाचन किया। कार्यक्रम में मंच संचालक के रुप में मुकुंदराज मेश्राम (उ.मा.शि.) का विशेष योगदान रहा।