अतुल्य भारत चेतना
विकास चौहान
मड़ावग/शिमला। हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित व् विद्या भारती से सम्बंधित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मड़ावग जिला शिमला में वार्षिक उत्सव एवं परतोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर विद्यालय परिसर में दिनांक 20 नवंबर 2024 बुधवार प्रात 10:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबन्ध समिति व प्रधानाचार्य अध्यापक द्वारा संचालित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कश्यप (सांसद लोकसभा क्षेत्र शिमला), विशिष्ट अतिथि के रूप में बलवीर सिंह वर्मा (विधायक चौपाल विधानसभा क्षेत्र) तथा मुख्य वक्ता के रूप में मोहन केस्ट (अध्यक्ष हिमाचल शिक्षा समिति) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।











इस अवसर पर कार्यकम में अभिवादन, दीप वंदना/संस्कृत वंदना, अतिथि परिचय, साहसिक कार्यकम, सांस्कृतिक कार्यकम, वृत्त प्रतिवेदन, प्रस्तावित उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यकम, मुख्य अतिथि उद्घोदन, पुरस्कार वितरण, अध्यक्षीय आशीष प्रमुख रूप से हुआ। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही सभी को पारितोषिक वितरण किया गया अन्य सभी कार्यक्रमों के पश्चात प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथि धन्यवाद के साथ कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर आभार ज्ञापन व वन्दे मातरम् कराकर सम्पन्न किया गया।