Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

रूपईडीहा क्रिकेट लीग टूर्नामेट के 9वें दिन के मैच में शिवाजय क्रिकेट एकेडमी विजयी

By News Desk Nov 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रूपईडीहा,बहराइच। शिवाजय क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रूपईडीहा क्रिकेट लीग टूर्नामेट का 9वें दिन शिवाजय क्रिकेट एकेडमी और करीम चिश्ती के बीच खेला गया।जिसमें टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवाजय़ क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शिवेंदु 57 राज मोदनवाल 49 और अजय मिश्रा ने शानदार 25 रनों योगदान दिया। करीम चिश्ती की तरफ से बोलिंग करते हुए अमन अली 3 विकेट जीशान गाजी ने 2 सफलताएं हासिल की। जवाब में उतरी करीम चिश्ती  की टीम ने नारायण मानी की 66 और गाजी ने सर्वाधिक 52 रनों  की तूफानी पारी भी जीत नहीं दिला सकी और सिर्फ 2 रन से मैच हार गई। करीमचिस्ती की पूरी टीम 205 रनों पर आल आउट हो गई । एकेडमी की तरफ से अनुज ने सर्वाधिक 3 और विजेंद्र और राज मोदनवाल ने 2 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच रहे राज मोदनवाल जिन्होंने 49 रन और 2 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार डीसीए सचिव इशरत महमूद खान द्वारा दिया गया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text