अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
देवगांव। शुक्रवार को विकासखंड बिरसा अंतर्गत पिछड़ी जनजाति बैगा पट्टाधारी कृषको को मसूर एवं सरसो मिनीकिट का वितरण किया गया। इस दौरान ब्लॉक बिरसा के ग्राम पंचायत देवगांव (मँडई) के वनग्राम बेलटोला, बंधनखेरो के विशेष पिछडी जनजाति बैगा कृषक कार्तिक मेरावी, रामचरण धुर्वे, महासिंह/चमरू, संभल सिंह, बुधयारीनबाई, चैतूबई, नवलसिंह, बैशाखसिंह, दसरथ मेरावी समेत 30 से 40 वन पट्टाधारी कृषको को मसूर एवं सरसों मिनिकिट का वितरण किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि बिरसा जनपद अध्यक्ष सविता धुर्वे, सरपंच संघ अध्यक्ष धनेश्वरी मेरावी एवं देवगांव सरपंच चंद्राकला केराम उपस्थित रहे।