Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

डीएपी खाद के लिए लगी लंबी-लबीं लाइनें, नायब तहसीलदार ने बटवाएं टोकन

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार गुप्ता

श्रावस्ती। जनपद मे बुआई के समय मे डीएपी की किल्ल्त किसानों के लिए मुसीबत बन गयी है। जहाँ भी खाद आने की भनक लगती है। उस कॉपरेटिव पर तड़के सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन देखने क़ो मिल रही है और खाद लेने के लिए सुबह से लेकर शाम तक किसानों क़ो पसीना बहाना पड़ रहा है। जिसकी बानगी गुरुवार सुबह ब्लॉक जमुनहा के इमलिया करनपुर सोसाइटी पर दिखाई दी। जहाँ पर एक या दो बोरी डीएपी खाद के लिए किसानो क़ो दिनभर लाइनो मे जूझना पड़ा और शाम होते-होते तमाम किसानों क़ो सिर्फ मायूसी हाथ लगी। जानकारी के अनुसार सहकारी समिति कॉपरेटिव पर इमलिया करन पुर मे बुधवार शाम क़ो ही डीएपी की खेप पहुंची जिसे गुरुवार क़ो सुबह वितरण करना था। जहाँ पर सचिव और अंकिक के पहुँचने से पहले ही खिड़की पर किसानों की लंबी लाइन नजर आयी सुबह 11 बजे से पुलिस के साथ पहुँचे एडीओ कॉपरेटिव की निगरानी मे सचिव हरिराम ने टोकन देकर खाद का वितरण शुरू कराया शाम 4 बजे तक वितरण कर काउंटर बंद करा दिया गया। जिससे लाइन मे लगे किसानों मे आक्रोश दिखा तभी किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम जमुनहा से कर दी। जिसके मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी ने अपने सामने ही लाइन मे लगे किसानों क़ो टोकन वितरित कराया। इसी टोकन से शुक्रवार क़ो खाद वितरित किया जायेगा।
किसानो का कहना है कि खेत बुआई के लिए तैयार है और समय से खाद नहीं मिल पा रही है। एक मजदूर किसान ने बताया कि 300 रूपये दिहाड़ी पर मजदूरी करते है। दिनभर 1 बोरी खाद के लिए लाइन मे लगे रहने के बाद भी खाद नसीब नहीं हुई मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। वहीं खाद न मिलने से कई किसानों मे नाराजगी भी दिखाई दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text