Breaking
Tue. Jul 1st, 2025

थाना करैरा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को पनीपथ हरियाणा से दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। दिनांक 28 अप्रैल 2023 को फरियादिया द्वारा अपनी 16 वर्षीय बहन के दिनांक 27 अप्रैल 2023 की दोपहर करीब 04 बजे के समय घर से बिना बताये चले जाने के सबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 245/23 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिह राठौर जी के द्वारा बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा श्रीमान शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 नवम्बर 2024 को अपहृत बालिका उम्र 18 वर्ष थाना करैरा को पानीपथ हरियाणा से दस्तयाब कर बालिका को उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि अँजली सिह, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर 669 अभयराज सिहं, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, मआर 1066 काजल शर्मा, आर 1011 संदीप सिहं चौहान।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text