Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

वैज्ञानिक बने विद्यालय के पूर्व छात्र आदर्श कुमार को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि

सिद्धार्थ नगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के पूर्व छात्र आदर्श कुमार के वैज्ञानिक बनने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बताते चलें कि आदर्श कुमार ने कक्षा 6 से इंटरमीडिएट की पढ़ाई अपने ही रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में की है। इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2012 में उत्तीर्ण की थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अपने पूर्व छात्र को वैज्ञानिक बनने पर बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। “आपकी सफलता न केवल आपकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह हमारे संस्थान की शिक्षा और मूल्यों की भी पहचान है। आप हमारे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”
आगे उन्होंने पूर्व छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह भी कहा कि उनकी उपलब्धि विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करती है और इससे अन्य विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी। उक्त अवसर पर छात्र भैया बहनों समेत आचार्य बांधों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text