गौ सेवकों ने पेश की मानवता की मिसाल
अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
उमरेठ/छिंदवाड़ा। जिले के उमरेठ प्रखंड में बुधवार, दिनांक 20 नवंबर 2024 को एक गौ माता की अचानक कुएं मे गिर जाने से मृत्यु हो गई जिसे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड उमरेठ के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा निकाल कर अंतिम संस्कार किया गया।




इस नेक कार्य में जिला मंत्री गोलू नितेश सूर्यवंशी प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी गौ सेवक प्रकाश साईलवार ऊदल नवरेती योगेश सूर्यवंशी एवं अन्य बजरंगी ने अंतिम संस्कार किए।