Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पल्ली व्यापारियों से लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस द्वारा लूट और चोरी के आरोपियों से 1 लाख 30 हजार रुपए का माल बरामद

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

गंधवानी, धार। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस को थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत पल्ली व्यापारियों के साथ हो रहीं लूट की घटना एवं थाना मनावर 01, थाना अमझेरा 01 लूट व चोरी के अपराधों में शामिल 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ एक जीओ कम्पनी का मोबाईल, ग्लाइडर मशीन 01, डील मशीन 01, वायर कटर 05 चुग्गे 05 हथोडी 02 ग्लाइडर पत्ते 20 मीटर टेप 05 वायर बंडल 02 पुरानी केबल 01 कुल कीमती करीबन 30 हजार रुपए एवं 62 हजार नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक सीडी डिलेकस मोटर सायकल, एक फालिया कुल जप्त मश्रुका करीबन 01 लाख 30 हजार रुपए का बरामद करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार जिला धार के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल के नेतृत्व में लूट डकैती जैसे अपराधों पर रोक थाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16 नवम्बर 2024 पल्ली व्यापारियों के साथ हुई लूट के आरोपियों को गिरफतार कर लूट का माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार को बरामद करने में गंधवानी पुलिस को मिली सफलता। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती, लूट, चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त सीएसपी/ एसडीओपी महोदय एवं विशेष रूप से एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल व जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ साथ सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 16 नवम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी गंधवानी अनिल कुमार जाधव की टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपीगण
1 राजू उर्फ राजेश पिता जुवान सिंह डावर जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष, निवासी डावरपुरा ग्राम आमघाटा थाना गंधवानी
2 . सदन पिता केशरसिंह अगैश जाति भीलाला उम्र 19 वर्ष, निवासी डावरपुरा ग्राम आमघाटा थाना गंधवानी
3 . कमल उर्फ कलम पिता गमरिया डावर जाति भीलाला उम्र 21 वर्ष निवासी डावरपुरा ग्राम आमघाटा थाना गंधवानी को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ की गई पूछताछ पर से उपरोक्त तीनों आरोपियों के द्वारा अपने तीन अन्य फरार साथीगण
1 सुर्या पिता वेलसिंह वसुनिया जाति भील, निवासी तडवीपुरा गाम आमघाटा थाना गंधवानी
2 तिखिया पिता प्यार सिंह वसुनिया जाति भील निवासी तडवीपुरा गाम आमघाटा थाना गंधवानी
3 माधु पिता इन्दीया भयडीया जाति भीलाला निवासी ग्राम आमघाटा थाना गंधवानी के साथ मिलकर अलग अलग जगहों पर पल्ली वाले व्यापारियों के साथ लूट की घटना कारित करना बताया गया जिसमें उक्त आरोपियों द्वारा थाना गंधवानी के अपराध क्र 425/2024 धारा 309 (6) भा. नया. सं . एवं 397/2024 धारा 304 (2) भा. न्या. सं. एवं 398/2024 धारा 303 (2) भा. न्या. सं. एवं 117/2024 धारा 392 भादवि एवं 321/2024 धारा 331 (4) 305-ए भा. न्या. सं. एवं 340/2024 धारा 331(4) 305- ए भा. न्या. सं. एवं थाना अमझेरा के अपराध क्रमांक 466/2024 धारा 309 (4) भा. न्या. सं. एवं थाना मनावर के अपराध क्रमांक 288/2024 धारा 394, 342 भादवि में लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों से की गई पूछताछ पर से उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों के कब्जे से 04 अपराधों में एक जीओ कम्पनी का मोबाईल , ग्लाइडर मशीन,1 डिल मशीन, 1 वायर कटर 5 चुग्गे, 5 हथोडी, 2 ग्लाइडर पत्ते, 20 मीटर टेप, 5 वायर बंडल, 2 पुरानी केबल, 1 कुल किमती करीबन 30 हजार रुपए जप्त किए गए हैं तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1 राजू उर्फ राजेश पिता जुवान सिंह डावर जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी डावरपुरा ग्राम आमघाटा , थाना गंधवानी
2 सदन पिता केशरसिंह सिंह अगैश जाति भीलाला उम्र 19 वर्ष निवासी डावरपुरा ग्राम आमघाटा , थाना गंधवानी
3 कमल उर्फ कलम पिता गमरिया डावर जाति भीलाला उम्र 21 वर्ष निवासी डावरपुरा ग्राम आमघाटा, थाना गंधवानी

फरार आरोपियों के नाम

1 सुर्या पिता वेलसिंह वसुनिया जाति भील, निवासी तडवीपुरा गाम आमघाटा थाना गंधवानी
2 तिखिया पिता प्यार सिंह वसुनिया जाति भील, निवासी तडवीपुरा गाम आमघाटा थाना गंधवानी
3 माधु पिता इन्दीया भयडीया जाति भीलाला निवासी ग्राम आमघाटा थाना गंधवानी

सराहनीय कार्य :- उक्त कार्यवाही में आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक अनिल कुमार जाधव, उनि जे. सी निनामा, चौकी प्रभारी जीराबाद उनि विजय मिश्रा, उनि विजय परमार, सउनि मांगीलाल बारिया, सउनि गुलाब सिंह अलावा, प्रआर 813 मिट्टसिह, प्रआर 532 कालू सिंह, , प्रआर 791 दिनेश, आर 231 आशाराम, आर 1006 विक्रम, आर 1092 सियाराम, 1083 राजेन्द्र , आर 1074 अर्जुन आर, 1040 संतोष, आर 1061 आत्माराम, आर 1179 शैलेन्द्र, आर 303 शोभाराम एवं सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, प्रआर बलराम, प्रआर सवैश, आर प्रशांत, आर भानु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text