नाली निर्माण मे पीले ईंट का हो रहा है प्रयोग
अतुल्य भारत चेतना
रईस
नानपारा/बहराइच। तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत रिसिया के ग्राम रामपुर बरई मे हो रहे नाली निर्माण मे घटिया ईंट व निर्माण सामग्री का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य मे पीली पेटी की ईंट व बालू से ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लोगो ने इसका विरोध भी दर्ज कराया लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने काम को रोकने की बजाय उसे करा रहा है। विकास खंड रिसिया मे भ्रष्टाचार की जड़े इस तरह जमी हुई है कमीशन के चलते निर्माण कार्यों मे गुणवत्ता का ध्यान नही दिया जा रहा है। मामला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर बरई का यहां पर मानक को दरकिनार कर घटिया निर्माण सामग्री से ही नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण मे घटिया पीले ईंट से जुडाई की जा रही है इसके अतिरिक्त नाली मे नीचे पीली ईंट बिछाकर उसी बालू डालकर जोडा जा रहा है। वहां पर कार्य कर रहे मजदूर ने बताया की जो सामग्री मिली उसी से निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माण मे न तो उच्च किस्म कि सीमेंट प्रयोग किया जा रहा न ही मौरंग का प्रयोग किया जा रहा है । ग्रामीणो को जब इस निर्माण कार्य की जानकारी हुई तो उन लोगो ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन फिर भी निर्माण कार्य रोका नहीं गया। ग्रामीणो का कहना है कमीशन बाजी के चक्कर मे घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है और सरकारी धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है इस संबंध मे जब सचिव जनार्दन विश्वकर्मा को मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो उनका नंबर स्वीचआफ बता रहा था।
क्या कहना है खंड विकास अधिकारी का ?
इस संबंध मे जब खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होनें कहा कि मौके पर जाकर उसे दिखलाया जायेगा और यदि ऐसी कोई बात है तो जांच करा कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।