अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार गुप्ता
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने देर रात्रि थाना कोतवाली भिनगा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह कर्तव्य पर मौजूद मिले। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान ड्युटीरत कर्मियों से कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम जाना तथा रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिस कर्मियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर भ्रमणशील रहने के लिये निर्देशित किया । तत्पश्चात थाना कार्यालय पहुंच कर कार्यालेख व सीसीटीएनएस पर मौजूद कर्मचारियों से कुशलक्षेम जानते हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली, थाने के अभिलेखों को चेक किया तथा रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिये। थाना परिसर में भोजनालय पहुँचकर साफ -सफाई रखने व कर्मियो को मानक के अऩुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह सहित अन्य़ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।