Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

रियल इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया बाल दिवस

By News Desk Nov 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। गुरूवार को अडूकी स्थित रियल इंटरनेशनल स्कूल में चाचा नेहरू की याद में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेकों प्रकार से इस खास दिन को व्यतीत किया। चित्रकारी, समान्य ज्ञान व गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन कर बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अनेकों प्रस्तुतियाँ देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

शिक्षकों ने भाषण देकर इस दिन के महत्व को समझाया। रियल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पुनीत प्रजापति ने बाल दिवस पर सभी को उपहार बांटे व आशिर्वाद देकर भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य पंकज अग्रवाल ने सभी की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा दिवस के महत्व को समझाकर शपथ दिलाई। सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने केक काटा व भिन्न-भिन्न व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया।

इस बेहद खास दिवस पर विद्यालय द्वारा वोटों के आधार पर चुने गए विद्यालय के सीनियर मेघावी विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न उपाधियों से सम्मानित कर अनेकों श्रेणीयों के अंतर्गत जिम्मेदारियों की कमान सौंपी गई। जिसके तहत हेड बॉय विपिन (11), हेड गर्ल सोनिया (11), डिसिप्लिन (अनुशासन) हेड राहुल (11), स्पोर्ट्स कप्तान अमित (11) व हिमांशी (11), शिवाजी हाउस कप्तान हीना (9), टैगोर हाउस कप्तान सानिया (9), अशोका हाउस कप्तान काजल (11) व रमन हाउस कप्तान शालिनी (9) को निर्वाचित किया गया। सभी अभिभावक, विद्यार्थी व शिक्षक अत्यंत प्रसन्न नज़र आ रहे थे तथा संकल्पित थे। अंत में भोज़न के पश्चात दिवस के कार्यक्रमों को संपन्न कर सभी को विदा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text