विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मितल के भजनों पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। समूह श्याम प्रेमियों के द्वारा पंजाब के मोगा शहर की पुरानी दाना मंडी में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत मोगा के प्रसिद्ध भजन गायक हर्ष शर्मा के द्वारा संगीतमय भजनों के माध्यम से श्याम प्रभु खाटू वालों का गुणगान करते हुए की गई। जिसके उपरांत चंडीगढ़ से पहुंचे विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मितल ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्याम नाम की मस्ती में नाचने गाने पर मजबूर कर दिया।



देर रात तक जारी रहे इस कार्यक्रम में नकुल गुप्ता फिरोजपुर वालों ने भी भजन गायन किया। इस अवसर पर पावन धाम हरिद्वार तथा गीता भवन मोगा से स्वामी वेदांत प्रकाश, विधायक मोगा डॉक्टर अमनदीप कौर, मेयर बलजीत चनी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा के अलावा श्याम प्रेमी दिनेश गुप्ता,अंकुर गुप्ता, देव ब्रदर्स सैलून के एम डी देव कुमार, अमित कुमार, पवन अग्रवाल, राहुल मित्तल, मनोज जिंदल, राहुल वर्मा, रितेश बांसल सोनू, विकी, अंकित, वरुण, साहिल सिंगला, गगन मित्तल, संदीप सिंगल इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित थे।