अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
अभी दो दिन से सर्दी ने दस्तक दे दिया है साथ ही कोहरा बन गया है मुसीबत। दो दिन से कोहरे की वजह से ट्रेनें में देरी देखी गई है। सुरक्षा कार्य व कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लग चुका है। इस बृहस्पतिवार को भी ट्रेनें काफी देर से आ रही है। दिल्ली से आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों तक लेट चल रही है। जिस कारण यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। वहीं, ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी काफी बदलाव किया गया है।
13 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेन
बता दें कि, आनंद विहार टर्मिनल-डिब्रुगढ़ त्योहार स्पेशल ट्रेन 13 घंटे के विलंब के बाद बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे रवाना हुई। वहीं, नई दिल्ली- बनारस काशी विश्वनाथ लगभग सात घंटे विलंब से शाम 6.40 बजे, नई दिल्ली डिब्रगढ़ हमसफर एक्सप्रेस लगभग पौने 6 घंटे के विलंब से शाम 5.55 बजे, इसके साथ ही नई दिल्ली- राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन लगभग पौने तीन घंटे के विलंब से शाम चार बजे और नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो लगभग दो घंटे के विलंब से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी।
12 घंटे की देरी से चली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
कोहरे की वजह से आनंद विहार टार्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस सवा दो घंटे के विलंब से पूर्वाह्न 11 बजे, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष 4 घंटे के विलंब से दोपहर 12 बजे, दानापुर त्योहर विशेष ट्रेन 8 घंटे की देरी से दोपहर 12 बजे चली।