सबको हो विधि का ज्ञान, देश हमारा बने महान आशीष कुमार शुक्ला द्वितीय जिला न्यायाधीश
अतुल्य भारत चेतना
शैलेश सेन
खुरई । दिनांक 09 नवम्बर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पी.एम.ललिता शास्त्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरई में दीप प्रज्जवलित कर विधिक साक्षरता एवं जागरूता शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में उपस्थित न्यायाधीशगण द्वारा विभिन्न कानूनी जानकारी छात्राओं को जानकारी देते बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 पास्को अधिनियम, साईबर अपराध मोबाईल का सदउपयोग, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, तथा छोटे बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो यह गुड टच कहलाता है। इसको आप अपनी माँ, पिता बडी बहन, दादी के टच से फील कर सकते है। बैड टच क्या होता है? जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज मूहसूस करते है या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। इसी के साथ-साथ संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्यों एवं मूल अधिकारों के बारे में भी बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।


विधिक साक्षरता एवं जागरूता शिविर में आशीष कुमार शुक्ला द्वितीय जिला न्यायाधीश, मुकेश कुमार यादव तृतीय जिला न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रूचिता सिंह गुर्जर, एस. के. भदकारिया, सौम्या विजयवर्गीय, श्रेया गक्खर एवं प्रशिक्षु न्यायाधीशगण योगेश चालीसा तथा निहारिका व्यास उपस्थित रहे। दिनांक 09 नवम्बर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सिविल न्यायालय परिसर स्थित गार्डन में स्थापित न्याय की मूर्ति लेडी ऑफ जस्टिस के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मूर्तिकार एस.सी मेसन द्वारा निर्मित मूर्ति पर मार्लापर्ण समस्त न्यायाधीशगण एवं समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचागण द्वारा किया गया। आयोजित शिविर में एच.एन. जिजोतिया, प्राचार्य, दीपक शर्मा, भूमिता खत्री, राजेन्द्र सिंह प्रजापति तथा अन्य शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।