Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

थाना पिछोर पुलिस की बडी कार्यवाही, मर्डर केस मे घटना का खुलासा कर, 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By News Desk Nov 11, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। दिनांक 05 नवम्बर 24 को थाना पिछोर क्षेत्रातर्गत ग्राम बदरवास में आरोपीगण सुनील लोधी व शिवम लोधी व उनके साथी गण ने गाड़ी होन्डा सिटी काले रंग की जिसका रजिट्रेशन नम्बर यूपी 93 क्यू 2363 से टक्कर मार व गोली मारकर मृतक अंकेश पुत्र मलखान उर्फ गुड्‌डा लोधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम ऊमरी कलाँ थाना भाँती हत्या कर दी थी व सपना पत्नि अंकेश लोधी एवं अकेश लोधी का दोस्त आशीष लोधी घायल हो गये, जिस पर फरियादी मलखान उर्फ गुड्डा पुत्र मेहरबान लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम ऊमरी कला थाना भाँती की रिपोर्ट पर थाना पिछोर में अपराध क्रमाक 559/24 धारा 103(1),109,3 (5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौर व्दारा प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा आरोपीगण पर 10,000 – 10,000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी सजीव मूले के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही करते हुये आरोपीगण व सदेही आरोपियों के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर के आधार पर सायबर सैल की मदद से एवं मुखबिर की सूचना से प्रकरण के संदेही अशोक लोधी पुत्र आशाराम लोधी निवासी ग्राम ऊमरी कला थाना भौती से पूछताछ की गई जिसने बताया कि मेरे भाई संजीव लोधी ने एक चार पहिया गाडी ली थी जिसे कि सजीव का साढू अंकेश लोधी करीबन एक साल पहले बिना बताये ले गया था। और गाडी को गड्‌डे में पटक कर भाग गया जिससे कि हमारी गाडी में करीबन 03 लाख रूपये का नुकशान हो गया था। तो हम लोगो ने पंचायत बैठाली थी जिसमे कि वह हमे तीन लाख रूपये देने तैयार हो गया था। लेकिन उसने हमारे पैसे वापस नहीं किये और अब वह हमारी जमीन भी हथियाने कि फिराक में था। अंकेश लोधी ने उसके बड़े पापा के लडके सुनील लोधी के माता पिता को जमीन के विवाद के कारण बुरी तरह से मारा था और अभी कुछ महीने पहले उनकी 09-10 बीघा जमीन जो उनके कब्जे में थी वह छीन ली थी। जिसका सुनील लोधी उससे बदला देने चाहता था। एक दिन उसने हम दोनो भाईयो से कहा कि मुझे अकेश को मारना है तुम लोग मेरी मदद करोगे क्या तो हम दोनो भाईयो ने हाँ कर दी थी। क्योकि अंकेश लोधी ने हमारा बहुत नुकशान कर दिया था। इसलिये हम दोनो उसकी मदद करने के लिये तैयार हो गये थे। क्योकि अंकेश लोधी का हमें डर था। इसलिये हम दोनो भाई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते थे। जबकि सुनील लोधी भी अंकेश लोधी से कम नहीं था। इसलिये हम दोनो ने उस पर भरोषा कर लिया। उसके बाद से जब भी सुनील मिलता तो कहता था। कि जैसे ही अंकेश को मारने के लिये मेरे लोग तैयार हो जायेगे जब तुम्हे कहूँ तब तुम लोग तैयार रहना। दिनांक 04 नवम्बर 24 के दोपहर के समय मैं जब शिवपुरी से खेती का सामान लेकर घर वापस आ रहा था। तब मुझे मुकेश लोधी का फोन आया तो मुझसे कहा कि तू कहा तो मैंने कहा कि मैं शिवपुरी से आ रहा हूँ तो उसने कहा कि तू रास्ते में सिरसौद चौराहे पर मिल जाना तो मैं वहीं रुक गया था। कुछ देर बात काले रंग की कार में मुकेश लोधी, सुनील लोधी, शिवम लोधी, सपना लोधी सभी निवासी ग्राम ऊमरी कला, बृजेश लोधी निवासी टोडा पिछोर, वीरेन्द्र लोधी निवासी चिरगांव झासी और मेरा भाई संजीव लोधी से आये थे। मैं भी उनके साथ गाडी में बैठ गया हम लोगों ने शिवपुरी के रास्ते में अंकेश को मारने की पूरी योजना बना ली थी। हमारा और सुनील का अकेश से विवाद था इसलिये हम लोगों पर कोई शका न करे इसलिये हम लोग शिवपुरी सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां पर मैने और सुनील लोधी दोनों ने अपने ईलाज की पीं बनबाकर भर्ती हो गये थे। सपना हम लोगो कि देखरेख के लिये रुकी थी। बाकी के हमारी साथी मुकेश लोधी शिवम लोधी, बृजेश लोधी, वीरेन्द्र लोधी, भाई संजीव लोधी उसी दिन रात को ही वापस उसी कार से निकल आये थे। अगले दिन 05 नवम्बर 2024 को करीबन 03.30 बजे आरोपी शिवम लोधी व वीरेन्द्र लोधी निवासी चिरगाव झासी के द्वारा होन्डा सिटी काले रंग की जिसका रजिट्रेशन नम्बर यूपी 93 क्यू 2363 से बदरवास गाव के पास शिवपुरी पिछोर रोड पर मृतक अंकेश लोधी व उसकी पत्नि सपना लोधी व अंकेश के दोस्त आशीष लोधी की मोटरसाईकिल में पीछे से टक्कर मार दी, और करीबन 500 मीटर सपना को रोड पर घसीटते हुये ले गये मृतक द्वारा पीछा कर रोकना चाहा तो उन्होंने कट्टा निकाल लिया मृतक भागा तो पीछा कर कट्टे से फायर कर मृतक की हत्या कर दी इसी सूचना आरोपी सुनील लोधी ने अस्पताल शिवपुरी में सपना पुत्री कल्यान एवं अशोक पुत्र आसाराम को बताई और अस्पताल से बिना छुट्टी कराये भाग गये, पूछताछ पर से आरोपीगणों के साथियों का खुलासा हुआ, जिनके नाम मुकेश लोधी, बृजेश लोधी, वीरेन्द्र लोधी, सजीव लोधी व सपना लोधी की भी घटना में संलिप्तता होनी पाई गई, जिनमें आज दिनाक 10 नवम्बर 24 को आरोपी अशोक पुत्र आशाराम लोधी निवासी ऊमरीकला एवं आरोपी सुनील की प्रेमिका सपना लोधी पुत्री कल्यान लोधी निवासी ऊमरी कलां को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया जा रहा है, शेष आरोपीगण की तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी जितेन्द्र सिंह मावई, उनि सजय लोधी उनि बीएल दोहरे सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि अरविंद यादव, सउनि जितेन्द्र सिंह यादव, सउनि कमल सिंह बंजारा, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरुण मेवाफरोस, आर 362 जितेन्द्र गुर्जर, आर. 1054 हाकिम वर्मा, आर, 256 रामनाथ रावत, आर. 313 मांगीलाल गुर्जर, आर. 590 बचान सिंह तोमर, आर. 962 राघवेन्द्र पाल, मआर. 471 प्रीति यदुवंशी, एनआरएस नंदिनी एनआरएस सरोज सेन व एनआरएस रचना विश्वकर्मा, सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र जाट, प्रआर, विकाश चौहान एवं थाना प्रभारी भाती निरी. अनिल भारद्वाज, उनि अंशुल गुप्ता व उनकी टीम, थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. सुरेश शर्मा व उनकी टीम आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text