84 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को किया गया पुरस्कृत
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना अनुसार देश को 2025 तक टीबी_मुक्त किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिपं अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 84 ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त करने के लिए ग्रामों के सरपंच सचिव को सम्मानित किया गया।सम्मान में महात्मा गांधी की मूर्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। साथ ही कक्षा 10 वीं की छात्रा कुमारी अमूल्या देशमुख, निक्षय मित्र का भी सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के इस टीबी मुक्त पंचायत अभियान को सफल बनाने पर सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को शुभकामनायें दी गई। 84 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस दौरान इस दौरान वारासिवनी विधायक विवेक (विक्की) पटेल, नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कलेक्टर मृणाल मीना जिपं सीईओ अभिषेक साराफ सहायक कलेक्टर कार्तिकेय जायसवाल, सीएमएचओ डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ निलय जैन, डब्ल्यूएचओ के डॉ योगेश शर्मा एंव समस्त जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम स्टाफ उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अजय बैस ने किया।