संवाददाता मोहम्मद
शरीफ कुरैशी
जावरा, रतलाम। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पागल बंदर को पकड़ा गया। रतलाम जिले के पीपलोदा तहसील के गांव जड़वासा में आए दिन बंदर परेशान कर रहे थे, जिसमें काटने वाले दो बंदर थे, जिसमें से एक बंदर को पिंजरे में कैद कर लिया है।

एक-दो दिन में बाकी काटने वाले बंदरो को भी पकड़ लिए जाएंगे। प्राइवेट टीम (राजू भाई) ग्राम धौंसवास बंदर पकड़ने वाली टीम ने काफी मेहनत कर काटने वाले बंदर को पिंजरे में कैद कर लिया। इसी मौके पर जड़वासा पटवारी और वन विभाग की टीम सोमवार को दिनभर ग्रामीण जनों के साथ लगे रहे बंदरों को पकड़ने में ग्रामीण के सहयोग से सफलता हासिल हुई।