अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। दिनाँक 15 अक्टूबर 2024 को वैश्विक हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना में बच्चों को ठीक ढंग से हाथ धोने का तरीका समझाया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझाया कि अधिकतर बीमारी हमारे हाथों की गन्दगी से होती है। आज समाज को जागरूक करने के लिए विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है । इसे ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के नाम से जानते हैं ,आइए मिलकर संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य सेवा में रोगाणुरोधी प्रतिरोध का मुकाबला करने के प्रयासों को गति दें। मिटटी मे काम करते हुए हमारे हाथों मे बहुत सी बिमारी के कीटाणु लग जाते हैं, जो हमारी नंगी आँखों से दिखायी नही देते हैं।

आपको समय-समय पर सूक्ष्मदर्शी के द्वारा दिखाये जाते हैं । इसलिए हमे शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले हमें साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोने चाहिए । हाथों मे साबुन लगाकर भली भाँती हाथों को परस्पर रगड़ कर हाथ धोने चाहिए।इससे हमारे बीमार होने की सम्भावना बहुत कम रहती है। जान है, तो जहान है । संचारी रोगों की रोक थाम के लिए भी व्यक्तिगत सफाई के साथ-साथ अपने परिवेश को साफ स्वच्छ रखें । इसलिए स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहें । इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।