Breaking
Wed. May 21st, 2025

धूमधाम से किया गया माँ दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन

By News Desk Oct 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। माँ दुर्गा की मूर्तियों की विसर्जन यात्रा चरदा, बाबागंज में धूमधाम से निकाली गई। विदाई से पूर्व भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हुए सामूहिक आरती भक्तजनों ने की। यात्रा गाँव कस्बे से शुरू होकर बाबागंज नेशनल हाईवे पहुंची जहां पर ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा जी ने सभी श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया तथा बाबागंज से होते हुए सभी मूर्तियां गायघाट पहुंची। श्रद्धालु माँ दुर्गा की मूर्तियों को विभिन्न वाहनों से विसर्जन करने के लिए गायघाट सरोवर की ओर ले गए। यात्रा के दौरान बच्चे, महिलाएं, भक्तगण और उत्साही युवाओं ने खूब अवीर गुलाल उड़ाया। माँ दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करते समय अनेक श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठी।

भक्तों ने अगले बरस फिर से आने की कामना करते हुए माँ दुर्गा का विसर्जन कर दिया। बाबागंज , वीरपुर, सोरहिया, गणेशपुर, भगवानपुर, रामगढ़ी, रघुपुरवा, विशुनापुर, बैजू पंडितपुरवा सहित कई दर्जन से अधिक गाँव की मूर्तियां चौरीकुटीया मंदिर, बाबा परमहंस कुट्टी मंदिर पर पूजा अर्चना कर बाबागंज चौराहे से होते हुए विसर्जन के लिए प्रस्थान की। वही पंकज अग्रवाल, अमर, विष्णु, निखिल, अमर पटवा, रामबरन, प्रहलाद वर्मा, वीरू, बृजेश, कमला प्रसाद, जितेंद्र शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा में शामिल रहे। बाबागंज चौकी प्रभारी रामगोविंद वर्मा अपनी टीम भारत यादव,नरेंद्र गुप्ता, संजय गौड़, जतिन कुमार के साथ विसर्जन यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के डटे रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text