Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

हर साल की तरह जश्ने गौसुल वरा कांफ्रेंस होगा मुनक्किद

By News Desk Oct 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस


रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा कस्बे में 14 वां गौसुल वरा कांफ्रेंस मंगलवार को मनाया जाएगा, जिसमें मौलाना व शायरे इस्लाम शिरकत करेंगे। इस आशय की जानकारी अराकीन पंजतन वेलफेयर एसोसिसन. के सदर एडवोकेट मोहम्मद अय्यूब ने दी कि मंगलवार को नगर पंचायत कस्बे के मुनीरगंज मोहल्ले मेंडॉ किदवाई के घर के सामने आयोजित कांफ्रेंस में सय्यद हसन कमाल अशरफी जिलानी किछौछवी व खतीबे हिंदुस्तान हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल हसन मिस्बाही,शायर हजरत कारी अहमदुल फ़त्ताह फ़ैजाबादी व अहसान साकिर आजमी आदि शिरकत करेंगे। आम आवाम से कांफ्रेंस सफल बनाने की अपील की गई है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text