अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा कस्बे में 14 वां गौसुल वरा कांफ्रेंस मंगलवार को मनाया जाएगा, जिसमें मौलाना व शायरे इस्लाम शिरकत करेंगे। इस आशय की जानकारी अराकीन पंजतन वेलफेयर एसोसिसन. के सदर एडवोकेट मोहम्मद अय्यूब ने दी कि मंगलवार को नगर पंचायत कस्बे के मुनीरगंज मोहल्ले मेंडॉ किदवाई के घर के सामने आयोजित कांफ्रेंस में सय्यद हसन कमाल अशरफी जिलानी किछौछवी व खतीबे हिंदुस्तान हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल हसन मिस्बाही,शायर हजरत कारी अहमदुल फ़त्ताह फ़ैजाबादी व अहसान साकिर आजमी आदि शिरकत करेंगे। आम आवाम से कांफ्रेंस सफल बनाने की अपील की गई है।