Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

जिले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की बोलेरो पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी, हादसे में एक जवान की मौत

By News Desk Oct 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। जिले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की बोलेरो पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि 4 जवान घायल हैं। सभी को इलाज के लिए महाराष्ट्र में गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो ड्राइवर फरार है। हादसा रविवार सुबह करीब 7.30 बजे पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास हुआ। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के 7वीं बटालियन के जवान नक्सलियों की सर्चिग के लिए निकले थे। हादसे के बाद बिरसा और मछुरदा पुलिस बोलेरो में सवार सभी को बिरसा अस्पताल लाई। यहां से घायलों को गोंदिया रेफर कर दिया। छत्तीसगढ़ के धमतरी के रहने वाले जवान तारकेश्वर (22) की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई यदुनंदन पासवान, एएसआई बिरजू दास और आरक्षक राकेश यादव घायल हैं।बताया जा रहा है, कि बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौकी में सीआरपीएफ की 7वीं डी कंपनी 4 तैनात है, जहां से नक्सली क्षेत्र में सर्चिग के लिए बोलेरो वाहन (एमपी 50 सी 9448) में अधिकारी और जवान जा रहे थे। जवान दो वाहनों से थे और एक वाहन में 5 जवान बैठे थे एवं बस में अन्य जवान सवार थे। छोटे वाहन के चालक का वाहन से नियंत्रण खोने के बाद पेड़ से टकरा गया। एक जवान की मौत हो गई। शव बटालियन को सौंप दिया है तथा घायल जवानों में एक को फ्रेक्चर है, जबकि पीठ में चोटें आई है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text