अतुल्य भारत चेतना
सागर कुमार पोरवाल
भरथना/इटावा। कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0)भरथना के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव के दौरान बतौर अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष गुल्लू यादव उनकी धर्मपत्नी पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रंजना यादव ने पहुँचकर जगत जननी माँ दुर्गा की आरती उतारकर सर्व कल्याण की कामना की और गुणगान किया। जगत जननी माँ दुर्गा के नव स्वरूपों की झांकियो के दर्शन व आरती क्रम में मंगलवार की शाम माँ कात्यायनी के दर्शन व आरती की गई। इससे पहले माँ शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी व माँ चंद्रघंटा,माँ कूष्माण्डेति, माँ स्कंदमाता के भक्तो ने पावन दर्शन कर गुणगान किया।


आचार्य अमित मिश्रा,राहुल दीक्षित द्वारा जगत जननी माँ दुर्गा की पंच आरती, पूजा अर्चना कर भोग चढ़ाया गया।महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिवस जगत जननी माँ दुर्गा के नव स्वरूपों के भव्य दर्शन व भोग आरती का क्रम बना हुआ है। जगत जननी माँ दुर्गा के दरबार के समक्ष देवी के स्वरूप में नौ छोटी कन्याएं भी मौजूद रही। आज का भोग प्रसाद सर्वांकर माहेश्वरी धर्मशाला अजय शुक्ला,ओम जी पोरवाल, गजेन्द्र पोरवाल,शिवानी पोरवाल पुत्री प्रमोद पोरवाल द्वारा चढ़ाया गया।इससे पहले नगर पालिकाध्यक्ष गुल्लू यादव व उनकी पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्ष रंजना यादव का समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित, उपाध्यक्ष विपिन पोरवाल द्वारा आदि पदाधिकारियो ने पट्टिका व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया इस दौरान दौरान समिति महामंत्री भरत पोरवाल, उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा,मंत्री कपिल पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष अमित सविता,नैक्से पोरवाल, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।