अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। जिले में सामाजिक सेवा कर रहीं मीना चावड़ा ने बुधवार दोपहर 02 बजे हर साल की तरह अस्पताल जाकर नवजात बेटियों में हाथ से बने स्वेटर, मोजे और टोपियों का वितरण किया। इसके अलावा बच्चों में जन्म के बाद उपयोग होने वाली सामग्री भी बांटी गई। इस मौके पर मीना के साथ उनका परिवार और सहयोगी महिलाएं भी उपस्थित रहीं। मीना चावड़ा ने बताया कि यह मेरा माता की सेवा करने का तरीका है।
समाजसेवी मीना चावड़ा ने बताया, कि नवरात्र में हर देवी भक्त विभिन्न तरीके से माता की सेवा करता है। वैसे ही वह विगत 9 सालों से प्रतिवर्ष नवरात्र में अस्पताल में आकर यहां नवजात बच्चियों और बालकों को हाथ से बने स्वेटर, मोजे और टोपे के साथ अन्य जरूरी सामग्री प्रदान करती है। उन्हें ऐसा लगता है, कि यह भेंट उन्होंने जगत जननी को चढ़ाई है। मीना चावड़ा ने बेटियों और महिलाओं के साथ हो रही यौन शोषण की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए, मां भगवती से इनकी रक्षा करने की प्रार्थना की।